जबलपुर।जबलपुर में राज्यसभा सदस्य सुमित्रा बाल्मिक की पुलिस से जमकर बहस हुई।सुमित्रा बाल्मिक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की बैठक में शामिल होने जा रहीं थी।तब पुलिस ने उन्हें बाहर ही रोक दिया। आरोप है कि पुलिस ने सुमित्रा वाल्मिकी के साथ धक्का-मुक्की भी की।इसके बाद जब विरोध में नारेबाजी हुई तब सीनियर नेताओं ने दखल का राज्यसभा सदस्य को अंदर लिया।
जबलपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संभागीय स्तराय पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली।इस बैठक में उस वक्त हंगामा हो गया जब राज्यसभा सदस्य सुमित्रा बाल्मिक को पुलिस ने बैठक के लिए अंदर जाने नहीं दिया।सुमित्रा बाल्मिक की पुलिसकर्मी से जमकर बहस हुई।इस दौरान आरोप है कि पुलिस ने धक्का-मुक्की भी की।फिर नारेबाजी हुई। तब वरिष्ठ नेता बीच बचाओ में उतरे और सुमित्रा बाल्मिक की बैठक में ले गए।राज्यसभा सदस्य सुमित्रा बाल्मिक को साथ पहले भी ऐसी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर तो मंच पर जगह ही नहीं दी गई थी।