जेएच के बाहर झपट्टा मारकर पैसे लेकर भागने वाला पुलिस गिरफ्त में

ग्वालियर।थाना कम्पू पुलिस ने न्यू जेएएच हॉस्पिटल के बाहर एक व्यक्ति के हाथ से 50 हजार रूपये छीनकर भागने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया।आरोपी के खिलाफ पूर्व से थाना हजीरा व थाना मुरार में ठगी व छीनाझपटी के प्रकरण पंजीबद्ध हैं।

न्यू जेएएच हॉस्पिटल के बाहर लुट के मामले में  विवेचना के दौरान कंपू थाना पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास एवं गली मोहल्लों के लगभग 200 कैमरों की फुटेज चेक किये गये। सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी सहायता के आधार पर पुलिस ने महेन्द्र गोस्वामी पुत्र हरीनाथ गोस्वामी उम्र-50 साल निवासी-आगरा (उ.प्र) हाल मयूर विहार दिल्ली को संदेही के रूप में हिरासत में लिया गया। पूछताछ में महेंद्र ने उसके अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर लुट को स्वीकार किया। पकड़े गये आरोपी महेंद्र के खिलाफ पूर्व में भी थाना हजीरा व थाना मुरार में ठगी व छीनाझपटी के प्रकरण पंजीबद्ध हैं। पकड़े गये आरोपी महेंद्र से उसके अन्य साथियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।


क्या है घटना 
 झांसी के थाना प्रेमनगर ग्राम सैयार के अंकित यादव  ने थाना कम्पू में 22 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी माताजी एक हजार बेड अस्पताल कम्पू में ईलाजरत हैं, वह उनके लिये फल एवं जूस लेने के लिये हॉकी स्टेडियम के बाहर लगे ठेले पर लेने गया था, जैसे ही उसने अपनी जेब से पैसे देने के लिए 50,000 रुपये निकाले तो मोटर साईकिल पर सवार अज्ञात दो व्यक्तियों द्वारा झपट्टा मारकर उसके हाथ से पैसे छीनकर भाग गये।