ग्वालियर।ग्वालियर की कला वीथिका में शहर के प्रतिष्ठित फोटोग्राफी क्लब 'क्लिकर्स ऑफ ग्वालियर ग्रुप' द्वारा एक दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
पड़ाव स्थित कला वीथिका में आयोजित इस प्रदर्शनी
का उद्घाटन अमित सांघी , पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा किया गया। श्री सांघी ने कहा कि प्रकृति और वाइल्ड लाइफ को बचाने में वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर्स की महत्वपूर्ण भूमिका होती है । में बड़ी संख्या में शहर के नागरिकों ने उपस्थिति दर्ज की।प्रदर्शनी को शहर के कला प्रेमियों द्वारा सराहा गया।प्रदर्शनी में मनोहर गेरा,अपूर्वा जादौन,संजय दत्त शर्मा,डॉ सुशील शर्मा,राजेश्वर रायपुरिया ,हिमांशु शर्मा,डॉक्टर अचल गुप्ता,डॉक्टर अक्षरा गुप्ता,डॉक्टर रविन्द्र बंसल,डॉक्टर राहुल गर्ग,रितेश गर्ग और आशी गुप्ता ने अपने फोटोज प्रदर्शित किए ।