जानकारी के अनुसार बांद्रा फैमिली कोर्ट में सुनीता आहूजा ने हिंदू मैरिज एक्ट 1955 की धारा 13 (1) (i), (ia), (ib) के तहत तलाक के लिए अर्जी दी है।इस अर्जी पर फैमिली कोर्ट ने गोविंदा को 25 मई को तलब किया था और जून से दोनों मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।हालाकि गोविंदा से जुड़े करीबी सूत्र ने इन खबरों का खंडन किया है इसे महज अफवाह हैं।करीब छह माह पले भी तलाक को लेकर लंबी अटकलों के बाद सुनीता ने साफ किया था कि वो गोविंदा से तलाक नहीं ले रही हैं। दोनों महज इसलिए अलग रह रहे थे, क्योंकि गोविंदा कुछ सालों पहले पॉलिटिकल पार्टी का हिस्सा थे। राजनीति से जुड़े लोगों का घर में आना-जाना था।गोविंदा ने 11 मार्च 1987 को सुनीता आहूजा के साथ सात फेरे लिए थे।गोविंदा के साथ कई हीरोइन के नाम जुड़े लेकिन पिछले कुछ महीनों से मराठी फिल्म की एक्ट्रेस को लेकर बाते सामने आई।इस बीच गोविंदा को पैर में गोली भी लगी थी।
'