ग्वालियर। एकात्म मानव दर्शन एवं विकास प्रतिष्ठान तथा प्रज्ञा प्रवाह के संयुक्त तत्वावधान में एकात्म मानव दर्शन हीरक जयंती समारोह 11 अगस्त को दोपहर 3:30 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में आयोजित किया जाएगा।
प्रतिष्ठान के ग्वालियर संयोजक अंशुल श्रीवास्तव एवं संजीव गोयल ने बताया कि राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के सहयोग से आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव होंगे। अध्यक्षता पूर्व राज्यपाल प्रो.कप्तान सिंह सोलंकी करेंगे। मुख्य वक्ता एकात्म मानव दर्शन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ.महेश चंद्र शर्मा होंगे। सारस्वत अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख रमेश पप्पा, विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्रीद्वय कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल होंगे।
उन्होंने बताया कि 11 अगस्त 1964 को दौलतगंज स्थित एक धर्मशाला में भारतीय जनसंघ के अखिल भारतीय अभ्यास वर्ग में पं.दीनदयाल उपाध्याय ने पहली बार एकात्म मानव दर्शन को विवेचित किया था। दीनदयाल जी का मानना था जीवन समर्पण और संघर्ष से नहीं बल्कि समन्वय से चलेगा। इस दर्शन के 60 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देशभर में हीरक जयंती कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। श्री श्रीवास्तव ने लोगों से कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह किया है।