मंत्री विजयवर्गीय ने दिल्ली में शुभांशु शुक्ला का किया अभिनंदन,कहा- शुभांशु की अंतरिक्ष यात्रा संपूर्ण देश की सामूहिक आकांक्षाओं का विस्तार

नई दिल्ली/भोपाल।मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नई दिल्ली प्रवास के दौरान भारतीय वायुसेना के गौरव, ग्रुप कैप्टन एवं अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला से भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर दोनों के बीच कई विषयों पर सार्थक संवाद हुआ। 

     मंत्री  विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया पर लिखा, शुभांशु जी ने एक्सिओम-4 मिशन के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा कर जो ऐतिहासिक उपलब्धि अर्जित की है, वह संपूर्ण देश की सामूहिक आकांक्षाओं का विस्तार है। जब उनसे भेंट हुई तो हृदय गर्व और गौरव से भर उठा। इस अवसर पर मिशन की सफलता पर पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया। उनसे कई विषयों पर संवाद हुआ। उनकी बातचीत में अंतरिक्ष विज्ञान सी ऊंचाई और संवेदनाओं की गहराई समाहित थी।
 श्री विजयवर्गीय ने कहा, शुभांशु  ने अपने साहसिक अभियान से मां भारती के गौरव को जिस तरह ब्रह्मांड तक पहुंचाया है, वह इतिहास की स्वर्णिम पंक्तियों में अंकित रहेगा। आज जब आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में हमारा देश नवीन शिखरों को स्पर्श कर रहा है, तब शुभांशु जी का यह पराक्रम उस उज्ज्वल आकाशदीप के समान है।