इंदौर।इंदौर लोकायुक्त ने बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर को दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा।आरोपी जूनियर इंजीनियर शैलेंद्र पाटकर ने एक गोडाउन के लिए 10 किलो वाट का बिजली कनेक्शन देने के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
गुरुवार को जूनियर इंजीनियर शैलेंद्र पाटकर को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा।शैलेन्द्र ने सूर्यकांत सोनोने निवासी पंचमूर्ति नगर से नलिया बाखल स्थित उसका गोडाउन में स्टीम मशीन का कारोबार करने के लिए 10 किलोवाट बिजली कनेक्शन की मांग की थी है। इसके लिए निर्धारित शुल्क 40 हजार रुपए जमा करा दिए थे।लेकिन जूनियर इंजीनियर शैलेंद्र पाटकर ने कनेक्शन के एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग रखी। इसकी शिकायत सूर्यकांत ने लोकायुक्त एसपी राजेश सहाय से की। गुरुवार को लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाकर जूनियर इंजीनियर पाटकर को रंगेहाथ पकड़ लिया।