ग्वालियर।ग्वालियर में फिर एक स्टंट बाज युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया।युवक ने पहले तो विक्रम टेंपो के बोनट पर बैठकर हाथ छोड़कर स्टंट किया फिर टेंपो के बोनट पर ही बैठकर पैरों से आगे चल रहे ऑटो को धक्का मारता रहा है।वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर प्रकरण दर्ज किया है।
बुधवार को ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के पिंटू पार्क रोड पर स्टंट बाजी का वीडियो सामने आया है।मामला मंगलवार का बताया गया है जिसमें विक्रम टेंपो के बोनट पर एक युवक बेखौफ होकर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए स्टंट कर रहा था।युवक ने पहले तो विक्रम टेंपो के बोनट पर बैठकर हाथ छोड़कर स्टंट किया फिर टेंपो के बोनट पर ही बैठकर पैरों से आगे चल रहे ऑटो को धक्का मारता रहा है। जब यह स्टंट हो रहा था, उसी समय रोड पर अन्य वाहन जैसे कार और दोपहिया वाहन भी गुजर रहे थे।इस स्टंट का वीडियो वहां से गुजर रहे एक अन्य वाहन चालक ने मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इनकी तलाश कर रही है।