ग्वालियर।ग्वालियर के संभागीय शासकीय ज्ञानोदय स्कूल में शिक्षा व्यवस्था, भोजन की बेहद खराब गुणवत्ता सहित सामने आ रहे रही अव्यवस्थाओ को लेकर प्राचार्य और हॉस्टल अधीक्षक के ख़िलाफ़ स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया।बाद में छात्रों ने स्कूल गेट पर ताला लगाकर धरना दिया।
शासकीय ज्ञानोदय स्कूल में अव्यवस्थाओ को लेकर छात्रों ने जमकर हंगामा किया।छात्र प्राचार्य और हॉस्टल अधीक्षक के ख़िलाफ़ स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर घटना पर बैठे।
छात्रों के आरोप:
भोजन की गुणवत्ता बेहद खराब है—छात्रों ने कहा कि उन्हें खाने में पत्थर और कीड़े तक मिलते हैं।
छात्रावास की हालत जर्जर है, कमरे गंदगी से भरे हैं और साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं।
पेयजल की सुविधा नहीं है, बच्चों ने बताया कि उन्हें गंदा पानी पीना पड़ता है।
सुरक्षा का अभाव है, छात्रावास में चौकीदार और सुरक्षा व्यवस्था नदारद है।
शिक्षकों की भारी कमी है, कई विषयों की कक्षाएँ महीनों से नहीं लग रही हैं।
बच्चों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों से शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं होती।
भविष्य कौन सुरक्षित करेगा : कांग्रेस
छात्रों के आंदोलन को देखते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता धर्मेंद्र शर्मा ने भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया और कहा कि"भाजपा सरकार की नीतियों ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को तहस-नहस कर दिया है। ग्वालियर का ज्ञानोदय स्कूल इसका ताज़ा सबूत है। बच्चों ने खुलेआम कहा कि उन्हें गंदा खाना, गंदा पानी और असुरक्षित माहौल मिल रहा है।
कांग्रेस की मांग:
छात्रों की शिकायतों की तुरंत उच्चस्तरीय जाँच हो।
जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
भोजन की गुणवत्ता, छात्रावास की हालत और सुरक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए त्वरित कदम उठाए जाएँ।
शिक्षकों की कमी तुरंत दूर की जाए और पढ़ाई को व्यवस्थित किया जाए।