ग्वालियर।ग्वालियर रेलवे स्टेशन से मासूम बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया है।घटना के वक्त बच्ची की मां टॉयलेट गई थी और लौटने पर उसने बेटी को गायब पाया।मिला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस को जांच में सीसीटीवी फुटेज में एक महिला और पुरुष बच्ची को लेकर जाते दिखाई दिए हैं।जीआरपी ने अपहरण का केस दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी हैं।
दतिया निवासी रोशनी ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 के नए फुट ओवरब्रिज की सीढ़ियों पर अपनी बेटी राधा को बैठाया और खुद पास के टॉयलेट चली गई। लेकिन वापस लौटने पर बच्ची वहां से गायब थी।बेटी के लापता होने के बाद रोशनी ने स्टेशन परिसर में घंटों तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। अगले दिन 26 अगस्त को उसने जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू की।जीआरपी ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक महिला और पुरुष स्टेशन से बच्ची को लेकर बाहर जाते नजर आए। फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की पहचान और लोकेशन का पता लगाने के लिए तीन विशेष टीमें बनाई हैं जिन्होंने तलाश तेज कर दी है।