सात महीने पहले हुई युवक की मौत का मामला ,जीजा उसके भांजे और साथी ने किया साली से गैंग रेप,पति ने विरोध किया तो कर दी हत्या
घटना 30 दिसंबर 2024 आऊखाना घासमंडी ग्वालियर की है जब 24 वर्षीय पीड़िता को उसके जीजा ने अपने घर बुलाया था। यहां जीजा के साथ उसका भांजा और एक अन्य युवक था। तीनों ने पीड़िता के पति को शराब पिलाई। जब पति नशे में धुत हो गया तो जीजा ने पीड़िता साली से बलात्कार किया। साथ ही, जीजा के भांजे और अन्य युवक ने भी दुष्कर्म किया।इसका पीड़िता के पति ने नशे की हालत में विरोध किया, लेकिन पीड़िता के जीजा ने उसका सिर पकड़कर पटिया में दे मारा, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद पीड़िता के बेटे को कमरे में बंधक बनाकर दबाव डाला कि बाहर वह पति के नशे में छत से गिरने की बात कहे।उस समय पीड़िता ने बेटे के खातिर खामोश रही, लेकिन बाद में पुलिस को सच बताया, लेकिन पुलिस ने सुना नहीं।तब पीड़िता ने इस मामले को कोर्ट ले गई। अब कोर्ट के आदेश पर ग्वालियर थाना पुलिस को गैंगरेप और हत्या की FIR दर्ज करनी पड़ी है।