ग्वालियर।ग्वालियर के थाना कम्पू पुलिस ने न्यू जेएएच हॉस्पिटल के बाहर व्यक्ति के हाथ से 50 हजार रूपये छीनकर भागने वाले प्रकरण में एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।इस प्रकरण में पुलिस द्वारा एक आरोपी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया है।
ग्वालियर के न्यू जेएएच हॉस्पिटल के बाहर माताजी के इलाज के लिए आए अंकित यादव निवासी ग्राम सैयार थाना प्रेमनगर जिला झाँसी से 22.जुलाई को 50,000 रुपये झपट्टा मारकर ले जाने के माले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक और आरोपी हाकिम गोस्वामी पुत्र रामजीलाल गोस्वामी आयु 51 साल निवासी भगतसिंह कॉलोनी जिला फरीदाबाद हरियाणा को अस्पताल के सामने हॉकी स्टेडियम की बाउण्ड्री के पास से पकड़ा।पुलिस पकड़े गए आरोपी से उसके अन्य साथियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर रही है।इस प्रकरण में थाना कम्पू पुलिस द्वारा एक आरोपी महेन्द्र गोस्वामी पुत्र हरिनाथ गोस्वामी निवासी आगरा(उ0प्र0) को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था।