शराब तस्कर पुलिस की गिरफ्त में

ग्वालियर। ग्वालियर के थाना हजीरा पुलिस ने एक शराब तस्कर को पकड़कर उससे अवैध देशी शराब के 312 क्वार्टर जप्त किए।जिनकी कीमत लगभग 21,840/- रूपये हैं।

थाना हजीरा की टीम ने मुखबिर की सूचना पर असिस्टेंट लाईन पानी की टंकी के नीचे  बैठ कर अवैध शराब बैच रहे विवेक उर्फ गिलहरी आर्य निवासी पुरानी रेशममील हजीरा ग्वालियर को घेराबंदी कर अकड़ा। आरोपी के पास से देशी प्लेन शराब के 12 क्वाटर और 6 पेटियों में कुल 300 क्वाटर देशी प्लेन मदिरा के रखे हुए मिले।जिनकी कीमती लगभग 21,840/- रुपये को जप्त किया गया। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ थाना हजीरा में आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।