ग्वालियर। ग्वालियर में एजी ऑफिस से रिटायर्ड अधिकारी शाम को नहाने जाने का कहकर बाथरूम में गए और बाथरूम में जाकर आत्मदाह कर लिया।करीब एक घंटे तक बाथरूम से नहीं निकले तब परिजनों ने दरवाजा तोड़ कर उन्हें जली अवस्था में अस्पताल ले जाया गए, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
बिरला नगर न्यू कॉलोनी नंबर-1 में शुक्रवार की शाम एजी ऑफिस से रिटायर्ड अधिकारी 62 वर्षीय राजेन्द्र कुमार गगोलिया नहाने जाने का कहकर बाथरूम में गए थे। लगभग एक घंटे तक बाहर नहीं निकले।तब जलने की गंध आने पर बेटे हर्ष ने दरवाजा खटखटाने और कई बार आवाज दी।तब वेंटिलेशन विंडो से अंदर झांका। राजेन्द्र बाथरूम के फर्श पर पड़े थे। उनका शरीर जला हुआ था।दरवाजा तोड़कर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।पुलिस ने मामल दर्ज कर जांच की तो घर के सीसीटीवी फुटेज में नहाने से पहले वे एक बोतल में ज्वलनशील पदार्थ से लेकर बाथरूम में गए और उसे अंदर रखकर बाहर आ गए। थोड़ी देर बाद फिर से बीड़ी पी और आखिर में बाथरूम में चले गए।अब पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।