साक्षी मलिक ने बाल खींचे तो राघव ने मारा चाटा,वीडियो वायरल,अब दी सफाई

मुंबई।एक्टर स्टार डांसर और एंकर राघव जुयाल और एक्ट्रेस साक्षी मलिक का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में साक्षी मलिक ने चिल्लाते हुए राघव के बाल खींचे और दूसरे साथी बीच बचाव के लिए बीच में आए तभी राघव ने साक्षी को उल्टे हाथ का थप्पड़ रसीद कर दिया।हैं। 

 वीडियो वायरल होने के बाद राघव ने इंस्टाग्राम पर इसी वीडियो को शेयर कर मामले को लेकर सफाई दी और कहा किदोस्तों ये हमारे प्ले स्क्रिप्ट की रिहर्सल थी (एक्टिंग प्रैक्टिस)। प्लीज इसे सच मत समझिए। बस अच्छा एक्टर बनने की प्रैक्टिस है।वही साक्षी मालिक ने भी इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की और लिखा कि दोस्तों ये वीडियो हाल ही की एक्टिंग प्रैक्टिस का हिस्सा है। इसमें किसी को चोट पहुंचाने या अपमान करने का कोई इरादा नहीं था। हम चार एक्टर एक परफॉर्मेंस पर काम कर रहे थे। उम्मीद है आप समझेंगे।

राघव जुयाल टीवी शो 'डांस इंडिया डांस 3' से 'स्लो मोशन बॉय' के रूप मशहूर हुए थे फिर रियलिटी शो डांस प्लस लिटिल मास्टर सहित कई शो में एंकर रहे।फिल्म 'किल' में नेगेटिव रोल में अपनी पहचान बना चुके हैं।2018 में रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में साक्षी मलिक को 'बॉम डिग्गी डिग्गी' गाने से काफी पहचान मिली थी। 2023 में साक्षी फिल्म 'ड्राई डे' में चुन्नी बाई के रोल में दिखीं। 

देखिए

https://youtube.com/shorts/ao0t7G2yGOk?feature=share