पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित कई नेता पहुंचे, दी श्रद्धांजलि

ग्वालियर।राज्यसभा सांसद अशोक सिंह की माताजी   एवं पूर्व मंत्री स्व. राजेन्द्र सिंह जी की स्वर्गीय धर्मपत्नी के निधन पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में आज अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर शोक व्यक्त किया और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, राज्यसभा सांसद विवेक तनखा, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, विधायक वैजनाथ कुशवाह, पूर्व विधायक प्रागीलाल जाटव, वरिष्ठ पत्रकार डॉ राकेश पाठक, भाजपा मध्यप्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, पूर्व कुलपति सुश्री संगीता शुक्ला  और अन्य समाजसेवी उपस्थित हुए।सभी ने स्व. माता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। 
यह श्रद्धांजलि सभा 13 अगस्त 2025 तक माननीय सांसद श्री अशोक सिंह जी के निवास पर आयोजित की जा रही है, जहाँ प्रतिदिन लोग अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।