खुरई के बहुचर्चित दलित हत्याकांड मामले से जस्टिस जेके माहेश्वरी ने खुद को अलग किया

दिल्ली।सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जेके माहेश्वरी ने सागर जिले के खुरई विधानसभा क्षेत्र के बहुचर्चित दलित हत्याकांड मामले से खुद को अलग कर लिया है। सुप्रीम कोर्ट में दायर इस याचिकाकर्ता ने खुरई से बीजेपी विधायक व पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह और उनके करीबियों पर हत्या का आरोप लगाया गया है। 

इस बहुचर्चित दलित हत्याकांड मामले की सुनवाई में शुक्रवार को जस्टिस माहेश्वरी ने कहा- मैं इस मामले को नहीं सुनना चाहता। इस केस को उस बैंच में सुना जाए, जिस बेंच में मैं नहीं हूं। इस साल के शुरुआत में 20 जनवरी को बड़ोदिया नोनागिर का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था। जस्टिस जेके माहेश्वरी और विजय बिश्नोई की बैंच इस केस की शुरुआत से सुनवाई कर रहे थे। इस बैंच ने ही राज्य सरकार और सीबीआई को इस मामले में नोटिस जारी किए थे।सुप्रीम कोर्ट में अंजना की मां बड़ी बहू की तरफ से दायर याचिका में खुरई से बीजेपी विधायक व पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह और उनके करीबियों पर हत्या का आरोप लगाया गया है। कहा गया है कि उनके राजनीतिक प्रभाव के कारण निष्पक्ष जांच संभव नहीं है। जांच को बाधित करने के लिए प्रत्यक्षदर्शियों की हत्या भी आपराधिक षड्यंत्र का परिणाम थी। इसमें गांव के दबंग भी शामिल थे। सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई पिटीशन में याचिकाकर्ता की ओर से यह भी कहा गया है कि नितिन की हत्या के बाद अंजना को पूर्व गृह मंत्री के घर बुलाया गया। यहां उसे गवाही न देने की धमकी दी गई। समझौते के लिए 2 करोड़ रुपए की पेशकश की गईए जिसे अंजना ने ठुकरा दिया। 

क्या मामला है

सागर में खुरई देहात थाना क्षेत्र के बरोदिया नौनागिर गांव में एक ही परिवार के तीन लोग मारे गए थे।जनवरी 2019 में रहने वाले रघुवीर अहिरवार की इकलौती बेटी अंजना के साथ कुछ दबंगों ने मारपीट की थी। परिवारजनों ने यह भी आरोप लगाया था कि उसके साथ छेड़छाड़ भी हुई थी लेकिन पुलिस ने एफआईआर में इसका जिक्र नहीं किया।बाद में इसी मामले में समझौता करने का दबाव बनाए जाने पर 24 अगस्त 2023 को रघुवीर यादव के सबसे छोटे बेटे 18 साल के नितिन उर्फ लालू की बाजार में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। 9 महीने बाद राजेंद्र की भी हत्या कर दी गई।राजेंद्र की हत्या के बाद अंजना उनकी लाश के साथ गांव लौट रही थी। गांव से कुछ दूरी पर खुरई तिराहे पर वह एंबुलेंस से गिर गई ओर उसकी मौत हो गई।