जापानी नागरिक से ट्रैफिक पुलिस ने ली 1 हजार की रिश्वत,तीन सस्पेंड, वायरल वीडियो ने छवि बिगड़ी

गुरुग्राम।गुरुग्राम में हेलमेट का चालान काटने के नाम पर एक जापानी टूरिस्ट से 1000 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन ने एक जोन ऑफिसर (ZO), एक पुलिसकर्मी और एक होमगार्ड को सस्पेंड जरूर कर दिया लेकिन इसकी सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो ने पुलिस की छवि को देश ही नहीं विदेश में भी बिगड़ कर रख दिया है।

यह मामला तब सामने आया जब जापानी नागरिक केल्टो ने सोमवार देर शाम अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला और उस पर केल्टो ने लिखा कि वाह! गुरुग्राम पुलिस ने एक जापानी टूरिस्ट से 1000 रुपए ले लिए, वो भी बिना रसीद। इस तरह वे विदेश में भारत की छवि खराब करते हैं।

हालाकि वीडियो वायरल होते ही  डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन ने वीडियो में दिख रहे  ZO ईएसआई करण सिंह, कांस्टेबल शुभम और होमगार्ड भूपेंद्र को सस्पेंड कर दिया हैं। डीसीपी ट्रैफिक ने इस पूरी घटना की गहन जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात भी कही।इस कृत्य के बाद पुलिस की छबि को सोशल मीडिया पर टारगेट किया जा रहा है।

देखिए 
https://youtube.com/shorts/ShzPHyHBt9o?feature=share