ग्वालियर।ग्वालियर के थाना पडाव पुलिस ने सरपंच विक्रम रावत हत्याकांड में फरार एक और पांच हजार के इनामी आरोपी को पुलिस ने शिव कॉलोनी गुढा से गिरफ्तार किया।
थाना पड़ाव पुलिस ने सरपंच विक्रम रावत हत्याकांड में फरार पांच हजार रूपये का इनामी आरोपी अशोक सिंह रावत उनके घर शिव कॉलोनी गली-05 गुढा से पुलिस ने उस वक्त घेराबंदी करके पकड़ा जब वह अपने परिजनों से मिलने आया।हालाकि आरोपी पुलिस टीम को देखकर मौके से भागने की बहुत कोशिश की। पकड़े गये आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया।पकड़े गये आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 5 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। थाना पडाव पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।