ग्वालियर।शनिवार दोपहर ग्वालियर किले से एक 35 साल के युवक ने छलांग लगा दी। किले की तलहटी में झाड़ियों में फंसने से उसकी जान बच गई।पुलिस और SDERF ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू कर किले की झाड़ियों से निकला और अस्पताल भिजवाया।शनिवार की दोपहर करीब 3 बजे माधौगंज थाना क्षेत्र के लक्कड़खाना इलाके में रहने वाले 35 वर्षीय आसिफ किले से छलांग लगा दी। आरिफ ने इससे पहले भी 4-5 बार छलांग लगाने की कोशिश की थी। लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे रोक लिया। लेकिन मौका देखकर आरिफ किले से कूद गया।सूचना के बाद ग्वालियर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने SDERF और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू कर घायल हुए युवक आसिफ खान को बाहर निकाला।इस दौरान युवक के दोनों हाथ और एक पैर टूट गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके घर वाले उसे मारते-पीटते है और परेशान करते हैं, इसलिए वह किले से कूदकर आत्महत्या कर रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।