ग्वालियर।ग्वालियर के संत पॉल चर्च में नौवीना का आठंवा दिन भजन के साथ मिस्सा बलिदान अर्पित किया गया। दौरान फादर विंसेंट सोरिस ने कहा कि जब हमारा परिवार अच्छा होगा तो समाज देश स्वमेव ही अच्छा होगा।
एबिल एक्सट्रोस ने बताया की शनिवार नौवीना का आठवाँ दिन क्रिश्चियन कॉलोनी, गुलाबपूरी जोन द्वारा मिस्सा का संचालन किया एवं माला विनती एवं भजन " ओ प्यारी मां मेरे प्रभु की माँ" गाया। इस अवसर पर संत पॉल चर्च में मुख्य अनुष्ठानदाता ग्वालियर धर्मप्रांत गुरुकुल के आचार्य फादर हर्शल एंटनी , पल्ली पुरोहित फादर लॉरेंस डिसूजा,फादर जॉन डिसूजा,फादर जॉन केदरी, फादर विंसेंट सोरिस एवं फादर एंटनी स्वामी द्वारा मिस्सा बलिदान अर्पित किया गया। पाठ ओलवीन मिंज एवं निवदेन ब्रदर हेमंत केरकेट्टा ने पढ़ा।सुसमाचार फादर विंसेंट सोरिस द्वारा पढा गया । फादर ने अपने संदेश में कहा कि माता मरियम,संत युसुफ एवं येसु का एक आदर्श परिवार। हमारे परिवार संसार की सबसे सुंदर रचना है। एक परिवार में प्रेम,सेवा,त्याग, आत्मीयता आदि गुण पाए जाते हैं। बच्चे सभी गुण परिवार से पाते हां एक आदर्श परिवार से ही आदर्श बच्चे आते हैं।जब हमारा परिवार अच्छा होगा तो समाज देश स्वमेव ही अच्छा होगा। हम सभी को अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देना है।मिस्सा के पश्चात्य फादर लॉरेंस पल्ली पुरोहित द्वारा आभार व्यक्त किया। संत जॉन द बपतिसट चर्च, लश्कर में मुख्य अनुष्ठानदाता ग्वालियर धर्मप्रांत संत जोसफ हॉस्पिटल के निदेशक एवं फाइनेंस एडमिनिस्ट्रेटर फादर पायस एवं फादर चिपसन जोसफ पल्ली पुरोहित संत जॉन द बपतिस्ट चर्च, नें मिस्सा बलिदान अर्पित किया। कल रविवार को माता दोनों चर्च में माता मरियम नैवीन का समापन दिवस है एवं 8 तारीख को सोमवार को माता मरियम का जन्मोत्सव पूरे विश्व में मनाया जाएगाl