महिला न्यायाधीश को धमकी,जान बचाना है तो 5 अरब दो

रीवा।रीवा जिलें के त्योंथर न्यायालय में पदस्थ महिला न्यायधीश को फिरौती भरा पत्र मिला।धमकी देने वाले पत्र में खुद को डकैत हनुमान का साथी बताया।पत्र में लिखा कि जिंदा रहना है तो 5 अरब दो।न्यायाधीश ने सोहागी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। 

    त्योंथर न्यायालय में पदस्थ महिला न्यायधीश मोहिनी भदौरिया ने सोहागी थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसे जाना से मरने की धमकी और जान बचाने के एवज में 5 अरब की फिरौती भरा पत्र मिला है। धमकी वाले पत्र में आरोपी ने खुद को उत्तर प्रदेश के डकैत हनुमान का साथी बताया है। पुलिस ने जज की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के आला अफसरों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कारवाही कर संदेही की गिरफ्तारी के लिए प्रयागराज की ओर टीम भी रवाना कर दी गई है।हालाकि पुलिस इस मामले की यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या वाकई में किसी डकैत गिरोह का काम है, या फिर किसी ने शरारत के लिए ऐसा किया है।क्योंकि फिरौती में लिखी रकम 5 अरब लिखी है।जिसे उत्तर प्रदेश के बडगड़ जंगल में 1 सितंबर को शाम 7:45 बजे मंगवाई थी, फिरौती रकम लेकर उन्हें खुद आने के लिए पत्र में लिखा गया है।