ग्वालियर। अखिल भारत हिंदू महासभा ने ग्वालियर में गरबा,डांडिया करने वाले ग्रुपों को चेतावनी दी है कि वह अपने यहां आने वाले युवाओं की आधार कार्ड की जांच एमपी ऑनलाइन पर जाकर करें । हिंदू महासभा कार्यालय में शिकायत प्राप्त हुई है कि गरबा एवं डांडिया प्रशिक्षण केन्द्रो में कुछ मुस्लिम हिंदू नाम से प्रवेश ले चुके हैं और हिंदू लड़कियों को अपने जाल में फंसाना चाहते हैं। इस पर हिंदू महासभा ने गरबा एवं डांडिया प्रशिक्षण केन्द्रो के संचालको को चेतावनी है कि वह ठीक से जांच कर युवाओं को अलग प्रशिक्षण प्रवेश दें। जिससे गलत कार्य नहीं हो सकें।
चेतावनी देने वालों में रामबाबू सेन , जिला अध्यक्ष लोकेश शर्मा, जिला मंत्री आनंद माहौर,हेमराज जाटव अयोध्या जाटव रोहित जाटव राहुल गुप्ता , धर्मेंद्र बरेलिया,रूप सिंह प्रजापति लव धाकड़ आयुष गुप्ता पीयूष गुप्ता अंकित गुप्ता रिंकू गुप्ता पिंटू जाटव, पीयूष जाटव करण चित्रवण अन्ना जाटव जीतू प्रजापति दीपक माथुर कमल प्रजापति नंदू प्रजापति मुख्य हैं।