उज्जैन के महिदपुर में तनाव, लव जिहाद की झांकी पर पत्थर चले,हल्का बल प्रयोग

उज्जैन। उज्जैन के महिदपुर में गणेश जी के विसर्जन के दौरान निकालने वाली झाकी में पथराव के बाद तनाव की स्थिति बन गई। झांकी लव जेहाद को लेकर थी।ऐसे में स्थिति पर नियंत्रण के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।

 महिदपुर में भगवान गणेश जी की सवारी के दौरान उस वक्त तनाव पैदा हो गया।जब लव जिहाद की झाकी पर मुस्लिम समाज ने विरोध दर्ज किया।सवारी जब मोती मस्जिद के पास से गुजर रही थी। तभी झांकी में मौजूद लोगों पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा।बाद में मुस्लिम समाज ने तहसील कार्यालय का घेराव कर दिया।ओर लव जिहाद की झांकी में पुतले को पहनाई टोपी, दाढ़ी और बुर्का हटाने की मांग की। इस दौरान एसडीएम ने समाज की बात को मान कर तत्काल हटवाने की बात भी कही और मुस्लिम समाज की आपत्ति को लेकर एक आवेदन देने को कहा। ऐसे में समाज के युवा नाराज हो वहां चले गए।अब ऐहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।