मुरैना।मुरैना के जिला पशु चिकित्सालय में रिटायरमेंट के बाद भी बीमार मवेशियों को देखने को लेकर डॉक्टर में विवाद हो गया।बाद में विवाद इतना बढ़ा कि दोनों में हाथापाई हुई।मौके पर मौजूद स्टाफ ने बीच-बचाव कार्ला शांत कराया।
जिला पशु चिकित्सालय में पदस्थ डॉ. महेश जाटव का सीनियर और 2021 में रिटायर हो चुके डॉ. सिद्धार दंडोतिया के बीच बीमार मवेशियों को देखने को लेकर विवाद हो गया।दरअसल, पशु पालक अपने बीमार मवेशियों को दिखाने के लिए रिटायर्ड डॉक्टर सिध्दार दंडोतिया पर ज्यादा भरोसा करते है।लेकिन वर्तमान में पदस्थ डॉ. महेश जाटव इसके खिलाफ है।डॉ महेश चाहते है कि डॉ दंडोतिया अस्पताल आकर मरीज मवेशी को न देखें। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ। हालात इतने बिगड़े और दोनों डाक्टरों में विवाद हाथापाई तक पहुंच गया।समय रहते स्थानीय स्टाफ ने दोनों को अलग कर दिया।तब मारपीट कदम हुई।दोनो अपने अपने काम लग गए।