बड़े अस्पताल में बड़ी लापरवाही,चूहों ने दो नवजात बच्चों के हाथ को कुतरा

इंदौर।इंदौर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवाय अस्पताल में चूहों ने दो नवजातों के हाथ कुतर दिए।दोनों नवजात को दो-तीन पहले जन्म के तुरंत बाद अस्पताल के नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई NICU में शिफ्ट किया गया था। डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू कर दिया।

सोमवार को एमवाय अस्पताल के नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई के स्टाफ ने सीनियरों को सूचना दी रविवार और सोमवार को चूहों ने दो नवजात बच्चों के हाथ को कुतर दिया है।सूचना के बाद सीनियर डॉक्टर्स यूनिट में पहुंचे और बच्चों की जांच की।पहली घटना रविवार की है जब नवजात को चूहे ने काटा था तो डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू कर दिया।लेकिन सोमवार को दूसरी घटना के बाद स्टाफ की शिकायत के बाद सीनियरों ने यूनिट पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।ऐसी जानकारी सामने आई है कि परिजन घबरा न जाए, इसलिए प्रबन्धन ने अभी उन्हें कुछ भी नहीं बताया है। सभी नवजातों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। बताया जाता है कि इसमें NICU में तो एक बड़ा चूहा कई दिनों से सक्रिय है।अब इन दोनों घटनाओं के बाद एमवायएच प्रबंधन ने बड़े स्तर पर  चूहों की आवाजाही बंद कराने पर काम शुरू कर दिया है।