बुधवार दोपहर करीब 1 बजे से 3 बजे के बीच शहर के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में मावा व्यापारी नवल किशोर गुप्ता के घर 5 हथियारबंद बदमाशो ने करीब 45 मिनट तक घर में लूटपाट करते रहे। इसके बाद वे बाहर से कुंडी लगाकर फरार हो गए। बदमाशों नेनवल किशोर गुप्ता की बेटी सिमरन के मुंह में कट्टा अड़ाकर और व्यापारी की पत्नी सरोज गुप्ता के कनपटी पर कट्टा अड़ा कर एक कमरे में बंद कर दिया।उसके बाद बदमाशों ने पूरे घर में तोड़फोड़ कर लूटपाट की।मावा व्यापारी नवल किशोर गुप्ता के मुताबिक घर में सोना और नकदी दोनों था। इस समय व्यापार का पैसा आ रहा है, जिसका हिसाब बच्चे रखते हैं। करीब 10 से 12 लाख रुपए कैश होगा।बदमाश ले गए।मावा व्यापारी गुप्ता के परिजनों के मुताबिक बदमाश घर में लूटपाट के बाद बाहर से कुंडी लगाकर फरार हो गए।घटना के बाद एसपी समीर सौरभ मौके पर पहुंचे। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया।
मुरैना।मुरैना में हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े एक मावा व्यापारी के घर डकैती की डालकर 10 लाख रुपए नकद और 12 तोला सोना लूट लिया।5 हथियारबंद बदमाशों ने व्यापारी की पत्नी और बेटी को कट्टे की नोक पर बंधक बनाकर रखा।घटना की जानकारी के बाद एसपी समीर सौरभ मौके पर पहुंचे। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस जांच में जुट गई है।