बुधवार से लापता 10 की छात्रा गुरुवार सुबह क्लास में बेहोशी की हालत में मिली,कहा किसी ने पीछे से बोतल मारी

मंडला।मंडला में बुधवार शाम से लापता 10वीं की एक छात्रा गुरुवार सुबह क्लास में बेहोशी की हालत में मिली।छात्रा के सिर के पीछे की तरफ चोट लगी है उसकी एक चोटी काटी मिली है।छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।छात्रा के मुताबिक किसी ने उसके सिर पर पीछे से बोतल मारी थी जिससे बेहोश हो गई थी।

मंडला जिले के बम्हनी बंजर गांव के शासकीय कन्या माध्यमिक स्कूल से बुधवार की सुबह 9 बजे स्कूल पहुंची 10वीं की छात्रा छुट्टी होने के बाद घर नहीं पहुंची। परिजन ने काफी तलाश करने के बाद रात करीब आठ बजे पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद परिजन रातभर बच्ची की तलाश में भटकते रहे।गुरुवार की सुबह स्कूल खुलने पर क्लास में पहुंची छात्राओं ने उसे क्लास के अंदर बेसुध हालत में देखा तो छात्राओं ने टीचर को जानकारी दी। टीचर ने पहले छात्रा के परिजन को जानकारी दी। इसके बाद उसे अस्पताल लेकर गए।छात्रा की चोटी कटी थी। उसके बाल स्कूल परिसर में ही पड़े मिले।छात्रा ने होश में आने के बाद उसने बताया कि क्लासरूम से निकलते समय किसी ने सिर पर बोतल मारी। इसके बाद सब अंधेरा छा गया। घटना की जानकारी लगते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी  अस्पताल में छात्रा के स्वास्थ को देखने पहुंचे उसके बाद स्कूल पहुंचे।जनजाति कार्य विभाग की सहायक आयुक्त वंदना गुप्ता ने जानकारी मिलने पर इस घटना को लेकर स्कूल के प्राचार्य और रूम साफ करने वाले भृत्य को नोटिस जारी किया गया है।इस़ामले में पुलिस ने केस दर्ज कर छात्रा के बयान लिए है जिससे आगामी कारवाही की का सके।



एसपी ने बताया कि बच्ची के बयान दर्ज किए गए। उसने कुछ छात्राओं पर शक जताया।

एसपी बोले-बच्ची ने कुछ छात्राओं पर शक जताया मंडला एसपी शिवकुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार रात करीब 12 बजे बच्ची के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रात में ही केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई। बच्ची के बयान दर्ज किए गए हैं। उसने बताया कि छुट्टी के समय जब वह बैग उठा रही थी, तभी पीछे से किसी ने सिर में बोतल मार दी। CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। बच्ची ने भी कुछ लड़कियों के ऊपर शक जताया है। उनसे भी पूछताछ की जा रही है।

प्राचार्य को नोटिस जारी कर मांगा जवाब जनजाति कार्य विभाग की सहायक आयुक्त वंदना गुप्ता ने सामाजिक कार्यकर्ता से जानकारी मिलने पर यहां पहुंची हैं, तब तक बच्ची को अस्पताल ले जाया जा चुका था। कमरा भी साफ कर दिया गया था। छात्रा को सिर में चोट है। इसके अतिरिक्त उसके साथ अन्य कोई घटना की पुष्टि नहीं हुई है। स्कूल के प्राचार्य और रूम साफ करने वाले भृत्य को नोटिस जारी किया गया है।