भैंस के लिए विवाहिता को इतना प्रताड़ित किया कि उसने एसिड पीकर किया सुसाइड , ससुराल वालों पर मामला दर्ज
ग्वालियर।ग्वालियर में एक नवविवाहिता ने एसिड पीकर सुसाइड कर लिया।नवविवाहिता का आरोप था कि ससुरालवालों ने उससे दहेज में मुर्रा भैंस मांगी थी।जिसके चलते प्रताड़ना से परेशान से परेशान होकर 20 सितम्बर को आत्मघाती कदम उठाया।अब जाकर पुलिस ने पति, जेठ-जेठानी और सास-ससुर के खिलाफ केस दर्ज किया।
माधौगंज में रहने वाले दिनेश बघेल से 21 साल की विमलेश बघेल की शादी 31 जनवरी 2024 को हुई थी।विमलेश का आरोपी था कि शादी के बाद से ही ससुरालवालों ने रोज भैंस को लेकर विमलेश से मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे।दिनेश के परिवार में विमलेश के भाई महेंद्र एक मुर्रा भैंस दहेज में मांगी गई थी ताकि ससुराल का डेयरी व्यवसाय चले।20 सितंबर को भी पति और परिजन ने उसकी पिटाई की। अगले दिन विमलेश ने एसिड पी लिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मौत के बाद पुलिस ने जांच में सभी आरोप शी पाए तब 17 अक्टूबर को विमलेश के पति, जेठ-जेठानी और सास-ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया।फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं।