नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार

ग्वालियर।ग्वालियर के थाना कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया।पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को भी जप्त किया। 
  नाबालिक को बहला फुसला कर कार से फरमा हाउस जैसी जगह ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी अख्तर खॉ पुत्र बसीर खॉ उम्र 19 साल निवासी जाटव मौहल्ला चीनोर को कोतवाली थाना पुलिस टीम ने बहोड़ापुर तिराहा से हिरासत में लिया गया। पकड़े गये आरोपी से  गहनता से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने परिचित के किराये के फ्लैट पर फरियादिया के साथ दुष्कर्म करना स्वीकार किया। पकड़े गये आरोपी की निशादेही पर अल्कापुरी से घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार क्र0- एमपी-07-जेड़एस-6416 भी जप्त की गई। 

क्या थी घटना 
  फरियादिया पीड़िता निवासी भितरवार जिला ग्वालियर ने 10 अक्टूबर को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करी थी कि 7 अक्टूबर की शाम को वह बाड़ा पर घूमने गई थी, वहाँ पर अख्तर खाँन आया जिससे मेरी पहले बात होती थी। वह मुझे अपने साथ बहला फुसला कर अपनी कार में बिठाकर एक फार्म हाउस जैसी जगह ले गया। जहाँ पर उसने मेरे साथ मेरी मर्जी के बिना दो से तीन बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाये। अगले दिन 8 अक्टूबर को सुबह मुझे चन्द्रवदनी नाके पर छोड गया और जाते जाते मुझसे बोला कि अगर तुमने यह बात किसी को बताई या पुलिस थाने में रिपोर्ट की तो मैं तुम्हे व तुम्हारे पापा को जान से खत्म कर दूंगा। फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली में अलग अलग धारा और पॉक्सो एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।