ग्वालियर।अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ ग्वालियर पुलिस की बड़ी कार्यवाही करते हुए विजयवाड़ा से ट्रक में छिपाकर ला रहे 280 किलोग्राम अवैध गांजा सहित तीन तस्करों को पकड़ा।तस्करों से कुल 280 किलो ग्राम अवैध गांजा कीमती लगभग 28 लाख रूपये, तीन मोबाइल फोन, टाटा ट्रक कमांक एमपी06-एचसी-5619 एवं 2,820/- रूपये नगद जप्त किया गया।
पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पुरासानी क्षेत्र याराना ढाबा के पास बायपास पर एक ट्रक कमांक एमपी06-एचसी-5619 में अवैध रूप से गांजा भरा हुआ है। मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना झांसीरोड पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर के बताये अनुसार वाहन कमांक एमपी06-एचसी-5619 टाटा ट्रक को पकड़ा। जिसमें 1. अविनाश यादव पुत्र संतराम यादव उम्र 23 साल निवासी वार्ड नंबर 8 तलाव टोला ग्राम नैनपुर थाना नैनपुर जिला मण्डला, 2. धर्मेन्द गोस्वामी उर्फ बन्टी पुत्र एलम गोस्वामी उम्र 30 साल निवासी ग्राम हार खुटियानी थाना जौरा जिला मुरैना और 3. अजय गुर्जर उर्फ चिन्टू पुत्र रतन सिंह उम्र 27 साल निवासी ग्राम रिठौरा का पुरा थाना दिमनी जिला मुरैना बैठे थे।पुलिस ने तीनों से पूछताछ की तो बताया कि वह लोग विजयवाड़ा से नई दिल्ली पौधे लेकर जा रहे थे और ट्रक मालिक के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होने सर्वेश गुर्जर पुत्र रतनसिंह गुर्जर उम्र 25 साल निवासी रिठौर का पुरा थाना दिमनी जिला मुरैना को होना बताया जो कि पकड़े गये संदिग्ध अजय गुर्जर का भाई है। पुलिस टीम द्वारा तीनों संदेहियान एवं वाहन की तलाशी ली गई तो वाहन कमांक एमपी06-एचसी-5619 टाटा ट्रक की ट्राली (खुली बाँडी) में हरे पौधों के बीच में 06 प्लास्टिक की सफेद रंग की बोरियों एवं मटमैले रंग के टैप से कवर कुछ पैकेट रखे मिले। गिनती करने पर कुल 36 पैकेट एवं बोरियों के अलावा 19 पैकेट सहित कुल 55 पैकेट रखे मिले। पैकिटों के बारे में संदिग्धों से पूछताछ करने पर पैकिटों में अवैध मादक पदार्थ गाँजा होना बताया।
संदिग्धों की जामा तलाशी लेते अविनाश से एक ओप्पो कंपनी का स्मार्ट फोन एवं कुल 2790/- रुपये नगदी प्राप्त हुए, तथा संदेही धर्मेन्द्र गोस्वामी से मोटोरोला कंपनी का स्मार्ट फोन प्राप्त और संदेही अजय गुर्जर से ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन व कुल 30/- रुपये नगदी मिली। पुलिस द्वारा पैकट को खोलकर देखा तो उसमें गाँजा भरा होना पाया गया। पुलिस द्वारा जप्त गांजे की तौल कराने पर कुल 280 किलो ग्राम अवैध गांजा पाया गया। आरोपीगण का कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 280 किलो ग्राम अवैध गांजा कीमती लगभग 28 लाख रूपये, तीन स्मार्ट मोबाइल फोन कीमती लगभग 30 हजार रूपये, वाहन टाटा ट्रक कमांक एमपी06-एचसी-5619 कीमती लगभग 50 लाख रूपये, एवं 2,820/- रूपये नगदी जप्त की गई।पकड़े गये तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना झांसीरोड में एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।