ग्वालियर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 12 अक्तूबर को नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 29 स्थानों से पथ संचलन निकलेंगे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ग्वालियर विभाग के संघचालक प्रहलाद सबनानी ने बताया कि लश्कर क्षेत्र के
प्रताप नगर का पंथ संचलन रविवार को सुबह साढ़े सात बजे किडीज कार्नर स्कूल से प्रारम्भ होकर एसएस कचौरी के बगल से तेली की बजरिया, भरोसा डेयरी, टापू मोहल्ला, कौल नर्सिंग होम, कंपू तिराहा, गड्ढावाला मोहल्ला, शुभम होटल रोड़, जनक हॉस्पिटल, पवन विहार, अन्ना महाराज तिराहा, निंबालकर की गोठ, हुजरात रोड़, नया बाजार चौराहा से वापस किडीज कॉर्कनर स्कूल पर आकर समाप्त होगा। विवेकानंद नगर का पथ संचलन लक्ष्मण तलैया से सुबह साढ़े सात बजे शुरू होकर
रामबाग कॉलोनी गेट होकर कमल सिंह का बाग बस्ती के संचलन में मिलेगा । इसी तरह आदर्श कॉलोनी पार्क से सुबह आठ बजे, खल्लासीपुरा बस्ती का सुबह 8 बजे बीजासेन माता मंदिर से, कमल सिंह बाग बस्ती का सुबह आठ बजे राम बाग कॉलोनी पार्क से, आनंद नगर बस्ती का शाम 4 बजे मान मन्दिर ग्वालियर किला से, बरई खण्ड का प्रातः 8:30 बजे हायर सेकेंडरी स्कूल बरई से, बादलगढ़ से सुबह आठ बजे ,बिरला नगर इंटक मैदान के बगल से सुबह 8 बजे, ग्रीन महल गार्डन से प्रातः 8 बजे, किडीज कॉर्नर स्कूल से प्रातः 7:45 बजे, शिव शक्ति पार्क बलवंत नगर से प्रातः 7:30 बजे, मदनमोहन मंदिर मैदान मुरार से प्रातः 7:30 बजे, दीनदयाल नगर पुरुषोत्तम विहार पार्क से सुबह 7 बजे,
सुपर किड्स स्कूल जी-5 नरवरिया चक्की के पास चावला मार्केट के पीछे स्कूल के परिसर से प्रातः 7 बजे, बेहट मंडी परिसर से दोपहर एक बजे शुरु होगा। भितरवार न्यू नगर पंचायत परिसर से ,शाम चार बजे ,
चीनौर मंडी प्रांगण से शाम 4 बजे,
सालवई माध्यमिक विद्यालय से शाम चार बजे, ऐराया रामलीला चौपाल से प्रातः 9 बजे, शुक्लहारी सरकारी अस्पताल परिसर से शाम चार बजे, गुरूनानक जय शिव गार्डन से सायं चार बजे, गीता बस्ती कंवर राम स्कूल से शाम चार बजे ,
लक्ष्मी बस्ती का स्वयंवर लॉज से सुबह नौ बजे,
आजाद बस्ती का शाम 4 बजे पुरेंद्र टॉकीज से, आंबेडकर गणेशराम गार्डन से सुबह नौ बजे ,
भगतसिंह स्टेडियम मैदान से सुबह नौ बजे, अयोध्या ईश्वर गार्डन से शाम चार बजे, मानस मण्डल का शाम चार बजे से पथ संचलन निकलेगा।