ग्वालियर।ग्वालियर में एक बार फिर डिजिटल अरेस्ट करने का मामला सामने आया है। इस बार शातिर ठगों ने ग्वालियर रेलवे विभाग के चीफ टीएनसी के पद से सेवानिवृत सुधाकर यादव को डिजिटल अरेस्ट कर 3 लाख 80 हजार की ठगी की।
रेलवे विभाग से सेवानिवृत ईओडब्ल्यू ऑफिस के पास डीबी सिटी ब्लॉक-सी फ्लैट नंबर 6 के 64 वर्षीय सुधाकर यादव को अनजान नंबर से वॉट्सऐप पर आए वीडियो काल से ठग ने CBI अधिकारी बन कर बात कि ओर lफोन 2 घंटे के अंदर बंद कर देने की चेतावनी दी।जब सुधाकर यादव ने उससे पूछा कि उनका फोन क्यों बंद कर दिया जाएगा तो उसने बताया कि उनके ऊपर मनी लाॅन्ड्रिंग का केस है और आपके नाम पर किसी संदीप कुमार नाम के आदमी ने बैंक में खाता खोला है और आपके नाम से फोन उपयोग किया जा रहा है। IPS अधिकारी की यूनिफॉर्म पहने ठग ने रिटायर्ड अधिकारी को विश्वास में लेते हुए कहा कि इस केस की जांच कर रहा हूं, आपके नंबर पर बैंक अकाउंट खुला है, जो मनी लाॅन्ड्रिंग में उपलब्ध हुआ है, तुम पर केस लगाया जाएगा।ठग के झांसे मे लेकर रेलवे विभाग का सेवानिवृत अधिकारी से 3 लाख 80 हजार रुपए ठग लिए।मामला अब पुलिस के पास पहुंचा है जिसकी जांच शुरू कर दी गई है।