लाइसेंसी हथियारों का अवैध रूप से परिवहन करने वाले दो व्यक्ति को पकड़ा

ग्वालियर।ग्वालियर के थाना सिरोल व झांसीरोड पुलिस की संयुक्त चेकिंग में लाइसेंसी हथियारों का अवैध रूप से परिवहन करने वाले दो व्यक्ति को पकड़ा।आरोपियों से दो रायफल, 36 राउंड व डिफेंडर कार जप्त की गई।
उक्त दोनों आरोपियों के स्वयं के नाम से कोई वैध बंदूक का लायसेंस नही होना ज्ञात हुआ।

 आगामी 15 अक्टूबर को संभावित कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए 13 अक्टूबर थाना सिरोल एवं थाना झांसीरोड पुलिस की संयुक्त टीम को सिकरौदा तिराहे पर वाहन चेकिंग हेतु लगाया गया।चेकिंग के दौरान पुलिस टीमों ने सफेद रंग की डिफेंडर कार क्र. एमपी07-एडी-1020 की संदेहास्पद गतिविधि देखी।तब पुलिस ने सभी को थाना सिरोल लाकर पूछताछ की तो कार में बैठे नरोत्तम गुर्जर  नि. ग्राम लखनौती खुर्द थाना झांसीरोड और शोभाराम उर्फ अंकित रावत के हाथ के लायसेंसी हथियार किसी और के नाम के निकले।ये हथियार जयवीर सिंह निवासी ग्राम उदयपुर थाना बिजौली ग्वालियर तथा सालिगराम गुर्जर निवासी ग्राम तुरारी थाना बिलौआ ग्वालियर के नाम से होना पाया गया।पुलिस ने नरोत्तम के पास से  बंदूक, मैग्जीन में 3 राउंड लगे ओर तलाशी में मिले18 जिंदा राउंड शोभाराम से 315 बोर की फोल्डेड बट की बंदूक  मैग्जीन में 5 राउंड लगे हुए थे तथा दाहिनी जेब में 10 राउंड को जप्त किया।साथ ही पुलिस ने हथियार के परिवहन कर रही कार क्र. एमपी07-एडी-1020 को भी जप्त किया है। थाना सिरोल में उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर विस्तृत पूछताछ की जा रही है।