पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारत ने बारिश के कारण तय किए गए 26 ओवर में 9 विकेट पर 136 रन बनाए।भारतीय पारी में रुक-रुककर बारिश होती रही। इस वजह से 4 बार मुकाबले को रोकना पड़ा। केएल राहुल ने 38 और अक्षर पटेल ने 31 रन बनाए।मैच में टॉप आर्द्रा बल्लेबाजों ने निराश किया।रोहित शर्मा 10, विराट कोहली शून्य और कप्तान शुभमन गिल 10 रन बनाकर पावरप्ले के अंदर ही पवेलियन लौट गए। नंबर-4 पर उतरे श्रेयस अय्यर भी 11 रन ही बना सके।जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 21.2 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। कप्तान मिचेल मार्श ने नाबाद 46 रन बनाए। जोश फिलिप ने 37 रन की पारी खेली। भारतीय टीम 26 ओवर में 136 रन ही बना सकी। DLS मैथड के कारण ऑस्ट्रेलिया को 131 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। यानी कि बारिश के कारण भारतीय पारी के 6 रन कम हो गए।सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा।
पर्थ।ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम 7 विकेट से हार गई है।मैच में भारत के रोको को ऑस्ट्रेलिया ने बुरी तरह रोक लिया।रोहित को 8 पर तो कोहली को 0 पर पवेलियन भेजा। बारिश से प्रभावित इस मैच के जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।