बुधवार रात को आरोपी योगेंद्र गुर्जर उर्फ योगी करीब 20 साथियों के साथ हथियार लेकर गुर्जा गांव रीना के घर में धावा बोल कुछ बदमाश घर के अंदर घुसे, बाकी ने घर के बाहर फायरिंग की, घरवालों से मारपीट की, और फिर गर्भवती महिला रीना का अपहरण कर ले गए थे।पुलिस की टीमें रीना की खोज में जंगल में सर्चिग के लिए उतर गई थी।लगातार अलग अलग जगह छापे मारे जा रहे थे, तब गुरुवार देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि अपहृत रीना लंका के पहाड़ के जंगल जंगल में अकेली बैठी हुई है। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची अपहरण हुई गर्भवती रीना को वहा से बरामद किया।अंजू जब पुलिस को मिली तब उसके पैर कांटों से फटे थे। उसे इलाज और जांच के लिए कमला राजा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने इस मामले में 12 नामजद व 4-5 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
रिश्ता तोड़ने से नाराज योगी
तिघरा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अनुसार रीना 2023 में मुरैना में अपने चचेरे चाचा राम सहाय गुर्जर के घर पर बीएड का एग्जाम देने के लिए रह रही थी, तभी उसकी मुलाकात मुरैना जिले के तिलौंदा के रहने वाले योगी उर्फ योगेंद्र गुर्जर से हुई थी।योगी को रीना एक ही नजर में भा गई थी और वह उससे प्यार करने लगा था। दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी थी। योगेंद्र गुर्जर उर्फ योगी की शादी रीना उर्फ अंजू से तय हो गई थी। । लेकिन उसकी आपराधिक गतिविधियों के कारण रीना के परिजन ने रिश्ता तोड़ दिया था।रिश्ता टूटने और रीना की कहीं और शादी होने पर योगी ने बदला लेने की ठान ली।उसके बाद करीब डेढ़ साल पहले रीना की शादी गुर्जा गांव के गिर्राज गुर्जर से कर दी गई थी।
पिता ने शादी से इनकार किया तो ताबड़तोड़ फायरिंग की,धमकाया भी था
रीना के पिता देवेंद्र ने योगी से बेटी की शादी करने से मना किया तो देवेंद्र और उसके साथियों ने उन्हें धमकाने के लिए घर के बाहर ताबड़तोड़ 100 से ज्यादा गोलियां चलाई थी। घटना के बाद रीना के पिता ने इसकी शिकायत पुलिस को की थी।तब योगी पर मुकदमा दर्ज कर तत्कालीन एसपी ने भी योगी पर 5 हजार का इनाम घोषित किया था।वही रीना की शादी की तारीख 13 जुलाई 2024 को तय हो गई थी, लेकिन शादी से ठीक 10 दिन पहले योगी गुर्जर अपने कुछ हथियारबंद साथियों के साथ श्योपुर जिले के सेंसईपुरा गांव में रीना के घर जाकर पिता देवेंद्र को बंदूक की नोक पर धमकाया था।