लखनऊ।फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर की शूटिंग के लिए फिल्म के लेखक निर्देशक सनोज मिश्र अपनी टीम के साथ लखनऊ पहुंचे।इस दौरान महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा,अभिनेता अमित राव और अभिषेक त्रिपाठी साथ थे।इस दौरान उसने ही एक साजिश कर उनको जेल भिजवाया, क्योंकि रिजवी ने सनोज मिश्र का कई करोड़ रुपया हड़प लिया था।
लखनऊ पहुंचे फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर की टीम ने पत्रकारों से बातचीत की।इस दौरान फिल्म के लेखक निर्देशक सनोज मिश्र ने बताया कि फिल्म निर्माण में आ रही दिक्कतों पर चर्चा की और फिल्म निर्माण रोकने के लिए वसीम रिजवी पर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया। सनोज मिश्र ने बताया कि वसीम रिजवी जो कि अपराध छुपाने के लिए भगवा ओढ़ कर हिन्दू बना है।उसने ही एक साजिश कर उनको जेल भिजवाया, क्योंकि रिजवी ने सनोज मिश्र का कई करोड़ रुपया हड़प लिया था। जिसने लिए सनोज मिश्र न्यायालय में संघर्ष कर रहे थे।पत्रकारों के सवालों का जबाव देते हुए फिल्म में मुख्य किरदार निभा रही वायरल गर्ल मोनालिसा ने लखनऊ को विशेष जगह बताया।मोनालिसा ने बताया कि फिल्म के निर्देशक सनोज मिश्र लखनऊ से ही है जिन्होंने उनकी जिंदगी बदल दीहालांकि इसमें मुश्किल बहुत आई और सनोज मिश्र को जेल भी जाना पड़ा, वसीम ने झूठे आरोप के जरिए फिल्म और मोनालिसा के बढ़ते कदम को रोकना भी चाहा लेकिन सनोज मिश्र ने जेल में रहकर पटकथा पर काम किया और बाहर आते ही फिल्म का निर्माण शुरू कर दिया।बता दे कि फिल्म की आधी शूटिंग पूरी हो चुकी है तथा अगले साल फरवरी तक रिलीज के लिए तैयार हो जाएगी