वीआईटी कॉलेज में बीटेक फाइनल ईयर का छात्र, पिपलानी निवासी उदित पुत्र राजकुमार गायकी अपने दोस्तों के साथ सी सेक्टर इंद्रपुरी में रात करीब ढाई बजे पार्टी कर लौट था। इसी दौरान गश्त कर रही पुलिस ने उदित और इसके साथ के युवकों को रोका और उदित को पकड़कर सामने खड़ा किया।कपड़े उतरे बाद उसकी पिटाई शुरू कर दी।पुलिस वाले ने उदित पर दोनों हाथों से डंडे बरसाए।पिटाई के वक्त उदित के दोस्त आसपास ही खड़े थे फिर थाने ले आए।परिजन का आरोप है कि थाने में भी उदित के साथ मारपीट की गई, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे एम्स अस्पताल ले गई।जहा डाक्टरों ने उदित को मृत घोषित कर दिया।उदित के रिश्तेदार डीएसपी हैं जो बालाघाट में पदस्थ हैं।मामले की गंभीरता को देखते हुए आला अफसरों ने दो आरक्षकों संतोष बामनिया और सौरभ आर्य को निलंबित किया गया है।हालाकि पुलिस का कहना है कि युवक को घबराहट के चलते अटैक आया था।फिलहाल घटना के बाद एम्स अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।वही पांच डॉक्टर की पैनल ने पोस्टमॉर्टम कर रही है। पीएम की वीडियोग्राफी कराई जा रही है।
भोपाल।भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र में पुलिस कर्मियों की पिटाई से युवक की मौत का मामला सामने आया है। युवक बालाघाट में पदस्थ डीएसपी का रिश्तेदार था।जिसे कपड़ेब्यूटर कर पीटा गया।घटना के बाद बेहोश हुए युवक को उसके दोस्तों ने एम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पिटाई की घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है।मामले में दो आरक्षकों को निलंबित किया गया है।