ग्वालियर।ग्वालियर में धनतेरस की तैयारियों का जायजा लेने महाराज बाड़ा पहुंचे एसएसपी दौलतगंज में ट्रैफिक जाम में फंस गए।वहा जब एसएसपी ने देखा कि मौके पर कोई भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था और दोपहिया वाहन रॉन्ग साइड से आ-जा रहे थे। वहीं एक कार सड़क के बीच खड़ी है।कार में तिघरा थाना प्रभारी की थी।ऐसे में एसएसपी ने टीआई को लाइन अटैच कर दिया।
त्यौहार पर पुलिस व्यवस्था देखने को निकले एसएसपी धर्मवीर सिंह दौलतगंज में अपने ही स्टाफ के अफसर की गलती से जाम में फंस गए।इस रोड पर जहा रंग साइट दोपहिया वाहन दौड़ रहे थे वहीं एक कार ने जाम लगा रखा था।एसएसपी जब इस कार के पास पहुंचे तो देखा कि कार में तिघरा थाना प्रभारी शिवकुमार शर्मा अपने स्टाफ के साथ सिविल ड्रेस में मौजूद हैं। एसएसपी ने पूछ लिया बिना ड्यूटी और अनुमति के वे इस क्षेत्र में क्यों खड़े हैं और कार बीच सड़क पर क्यों पार्क की गई है।जिसका जवाब टीआई जवाब नहीं दे सके।एसएसपी धर्मवीर सिंह ने टीआई को फटकार लगाते हुए कहा कि जब पुलिस खुद सड़क पर गलत पार्किंग करेगी तो आम लोगों से यातायात नियमों के पालन की उम्मीद कैसे की जा सकती है।इसके बाद एसएसपी ने टीआई को लाइन अटैच कर दिया।बाद में एसएसपी ने यह भी पाया कि महाराज बाड़ा चौकी के पास हनुमान मंदिर के सामने रॉन्ग साइड वाहनों को रोकने के लिए बैरिकेड्स तो लगे हैं, लेकिन वहां कोई पुलिसकर्मी तैनात नहीं था। उन्होंने तत्काल वहां पर स्टाफ तैनात करने के निर्देश दिए।साथ ही अधिकारियों को साफ कर दिया कि धनतेरस और दीपावली के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।