मुंबई।अग्रेजों के जमाने के जेलर का किरदार का को अमर कर देने वाले एक्टर 84 साल असरानी का सोमवार को निधन हो गया।फेफड़ों में पानी भर जाने के कारण असरानी को 4 दिन पहले अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।असरानी का अंतिम संस्कार के बाद यह खबर सामने आई।
असरानी ने अपने एक्टिंग करियर में करीब 350 फिल्मों में काम किया है।शोले, अभिमान, चुपके-चुपके, छोटी सी बात, भूल भुलैया जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। असरानी चाहते थे कि उनकी मौत की खबर किसी को न दी जाए।उन्होंने अपनी पत्नी से कहा था कि जब अंतिम संस्कार हो जाए, तब ही सबको खबर देना।इनमें निधन की खबर सामने आने से कुछ समय पहले ही असरानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दिवाली की शुभकामनाएं दी गई थीं।