पुलिस की पिटाई से मौत का मामला :दोनो कांस्टेबल गिरफ्तार ,उदित का दोस्तों के साथ मस्ती का वीडियो सामने आया
भोपाल।भोपाल में 20 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर उदित गायकी की डंडे से बेरहम पिटाई करने वाले कॉन्स्टेबल संतोष बामनिया और सौरभ आर्य पर हत्या का केस दर्ज कर पिपलानी पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।इस बीच पुलिस पिटाई से पहले उदित का दोस्तों के साथ मस्ती करते वीडियो सामने आया है।
गुरुवार देर रात पिपलानी थाना इलाके में दो आरक्षकों संतोष बामनिया और सौरभ आर्य ने रात करीब डेढ़ बजे उदित की जमकर पिटाई की थी। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसके बाद उदित की मौत हो गई थी।तब पिपलानी थाने में पदस्थ आरक्षक संतोष बामनिया और सौरभ आर्य को शुक्रवार को सस्पेंड कर दिया गया था।बाद में शनिवार को ही आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बेरहम पिटाई करने वाले कॉन्स्टेबल संतोष बामनिया और सौरभ आर्य पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।शनिवार देर रात दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।इस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से साफ हो गया है कि उदित की मौत बेरहमी से की गई पिटाई की वजह से ही हुई है। इस रिपोर्ट में मौत की वजह ट्रॉमा अटैक और पेनक्रियाज डैमेज बताया गया है।उदित के शरीर पर 16 जगहों पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं।
उदित का दोस्तों के साथ मस्ती करते वीडियो सामने आया
इस बीच उदित का दोस्तों के साथ मस्ती करते वीडियो सामने आया है। इसमें उदित मोबाइल से वीडियो बना रहा है, उसके दोस्त डांस कर रहे हैं। एक दोस्त टी-शर्ट उतारकर नाचता दिख रहा है।