ग्वालियर।ग्वालियर स्थित ऑप्टिमस महाविद्यालय में इस वर्ष भी दो दिवसीय दिवाली कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आज प्रथम दिन रंगोली, पेंटिंग और स्टॉल डेकोरेशन की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। आयोजन का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व अध्यक्ष बाल कल्याण समिति जिला ग्वालियर डॉ. के.के. दीक्षित एवं विशिष्ट अतिथि ऑप्टिमस महाविद्यालय के प्रथम बैच के विद्यार्थी एडवोकेट कौशलेंद्र सिंह राजावत, मंडल अध्यक्ष भाजपा उपस्थित थे। मुख्य अतिथि डॉ दीक्षित द्वारा छात्र छात्राओं को उनके कार्निवाल में सक्रीय भागीदारी करने के लिए एवं दिवाली पर्व की बधाई दी।डॉ दीक्षित ने दिवाली के त्यौहार के अवसर पर, डायबिटीज से संबंधित विषय में बताया गया कि त्योहारों पर मीठा खाने से ज्यादा मीठा बोलना उपयोगी है क्योंकि आज के समय में डायबिटीज की रोकथाम करना आवश्यक है अन्यथा भारत की नई पीढ़ी भी जेनेटिक डायबिटीज का शिकार हो रही है इसलिए त्यौहारो पर मीठा खाएं लेकिन नियंत्रण के साथ। नियमित उचित आहार, उचित व्यवहार एवं उचित उपचार जारी रखें।
अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के वाइस प्रिंसिपल महामाया प्रसाद द्वारा पुष्प हार पहनाकर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के डायरेक्टर विनोद अग्रवाल द्वारा की गई। आज आयोजित की गई प्रतियोगिताओं के परिणाम-
1. रंगोली-शिवानी गौतम
2. ड्राइंग एवं पेंटिंग-कुलदीप राजोरिया
3. स्टॉल डेकोरेशन-रोहित सिंह जादौन एवं साहिल खान
कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर बसंत सिंह राठौर द्वारा बताया गया कि कल कार्यक्रम में म्यूजिक और डांस प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी और सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्रगण उपस्थित थे।