ग्वालियर(योगेश शर्मा)।रविवार को ग्वालियर के वृन्दावन गार्डन में सत्संग एवं नामदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने पहुंचे।कार्यक्रम में उज्जैन से पधारे राष्ट्रीय संत उमाकांत महाराज ने अपने मुखबिंदो से ग्वालियर की जनता को सत्संग के जरिए कई अच्छी बातें बताई।जिनमें बाबा उमाकांत ने सभी को कहा कि शाकाहारी नशामुक्त चरित्रवान बनो।
राष्ट्रीय संत उमाकांत महाराज ने कहा कि जीव हत्या करने से खुदा, भगवान कभी खुश नहीं होते हैं। शाकाहारी नशा मुक्त बनोगे तभी पूजा पाठ का लाभ मिलेगा। कुदरती कहर से बचने के लिए शाकाहारी, सदाचारी, नशामुक्त बनो और बनाओ। शराब अपराध और भ्रष्टाचार की जननी है। शराब मांस को दूर हटाओ, माँ बहनों की लाज बचाओ। देश भक्ति महान भक्ति है। देश भक्त बनो। देश की सम्पत्ती को नुकसान पहुँचाने वाले हड़ताल, तोड़फोड़, आगजनी जैसे घृणित कार्य को मत करो। कलयुग में ही सतयुग आने का समय हो रहा है इसलिए लोगों को नशामुक्त, शाकाहारी, सदाचारी बनाओ जिससे खराब समय से बच जाय और सतयुग को अपनी आँखों से देख लें। वहीं सहकारी एवं नशामुक्त बनने की लोगों से अपील की।वहीं इस पूरे सत्संग कार्यक्रम के दौरान बाबा उमाकांत ने कहा कि गऊ हत्या पर रोक लगना चाहिये।