मां से अफेयर के शक में दोस्त की बेरहमी से हत्या

भोपाल।भोपाल में तीन युवकों ने अपने दोस्त का पहले तो गला रेता, फिर पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी।पुलिस ने तीनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं।तब एक आरोपी ने हत्या के पीछे की वजह बताई।आरोपी को शक था कि उसकी मां और मृतक का अफेयर है।जिसके चलते दो दिन पहले आरोपियों ने उसे घर के आसपास दिखने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी।

    शनिवार की तड़के हबीबगंज थाना पुलिस को सूचना मिली कि श्याम नगर मल्टी में युवक की खून से लथपथ लाश पड़ी है।मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल की टीम से स्पॉट का मुआयना कराया तो गले पर धारदार हथियार से रेते जाने के निशान मिले। सिर और चेहरे को पत्थर से कुचला गया था। पास ही खून से सना बड़ा पत्थर पड़ा था। पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला कि लाश पुताई ठेकेदारी करने  वाले आशीष उईके (25) ता था। वह हबीबगंज की श्याम नगर मल्टी में रहता था।जांच में पुलिस को जानकारी मिली कि रंजीत ठाकुर और मृतक आशीष के बीच दो दिन पहले ही विवाद हुआ था।रंजीत को आशीष और अपनी मां के बीच अफेयर का संदेह था। तब आरोपी रंजीत ने आशीष को उसके घर के आसपास न दिखने की हिदायत दी थी।लेकिन आशीष शनिवार तड़के फिर रंजीत के घर के पास पहुंचा था जहां  रंजीत के साथ पहले से मौजूद विनय और निखिल ने मौत के घाट उतार दिया।