ग्वालियर।ग्वालियर के थाना झॉसीरोड़ पुलिस ने महिला से झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने वाले दो आरोपियों को छीने गये मोबाइल सहित गिरफ्तार किया।
फरियादिया महिमा भदौरिया निवासी माधौगंज से 6 जून को डयूटी से अपने घर पैदल पैदल फोन से बात करते हुए जा रही थी तब मोटरसाइकिल आए दो लड़के ने मोबाइल फोन झपट्टा मारकर ले गये।इस मामले में थाना झॉसीरोड़ की पुलिस टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध लड़का नाका चंद्रवदनी बस स्टेण्ड पर नए मोबाइल को सस्ते दाम में बिना बिल के बेचना चाह रहा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखकर संदिग्ध ने भागने का प्रयास किया परन्तु पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम संदीप बरार वंशकार निवासी ग्राम राजपुर थाना दिनारा जिला दतिया हाल टंकी मोहल्ला बाराघाटा झाँसी रोड़ जिला ग्वालियर का होना बताया। पकड़े गये संदिग्ध के पास एक वन प्लस कंपनी का मोबाइल फोन मिला, जिसके संबंध में गहनता से पूछताछ करने पर उसने अपने एक अन्य साथी बबलू जोशी के साथ मिलकर एक महिला से छीनना बताया। पुलिस ने मोबाइल व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया।पकड़े गये आरोपी संदीप के बताए अनुसार पुलिस टीम द्वारा दूसरे आरोपी बबलू जोशी को घर गिरफ्तार किया गया।