झांसी रोड थाने में पदस्थ एसआई प्रकाश चंद्र चौहान थाने के पुलिस बल के साथ झांसी के मेडिकल कॉलेज के पास रहने वाले रवि कुशवाह से धोखाधड़ी की शिकायत पर नोटिस के बाद भी नहीं आने पर पूछताछ के लिए गए थे।ग्वालियर पुलिस ने जब आरोपी रवि को पूछताछ के लिए पकड़ा तब रवि के भाई हरगोविंद व रवि की पत्नी ने अन्य लोगों के साथ एसआई व उनके साथ के पुलिस बल से दुर्व्यवहार कर मारपीट की।इस दौरान दरोगा की पिस्टल छीनने की कोशिश की और फिर हमलाकर रवि को छुड़ा ले गए हैं।घटना के बाद एसआई ने ग्वालियर में झांसी रोड थाना प्रभारी शक्ति सिंह यादव व वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद एसएसपी धर्मवीर सिंह ने झांसी के पुलिस अधिकारियों से बात कर एसआई को संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए।तब एसआई प्रकाश चन्द्र चौहान की शिकायत पर यूपी झांसी के नवाबाद थाना में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
क्या था मामला
झांसी रोड थाने में राघवेंद्र भार्गव ने रवि कुशवाह के खिलाफ ने शिकायत की थी कि रवि ने अस्पताल किराए पर लिया था। अस्पताल का एग्रीमेंट भी कराया था। बाद में कुछ दिन पूर्व रवि अपने भाई के साथ अस्पताल पर पहुंचा और किराया दिए बिना अस्पताल की मशीनें, अन्य सामान लेकर चला गया। शिकायत पर पुलिस झांसी रोड ने मामला दर्ज कर नोटिस भेजा, लेकिन आरोपी पक्ष से कोई जवाब नहीं दिया गया है। इसी मामले की पड़ताल के लिए एसआई प्रकाश चन्द्र चौहान शनिवार काे सरकारी वाहन से झांसी पहुंचे थे।