अवैध निर्माण की शिकायत से नाराज बिल्डर ने साथियों के साथ शिकायतकर्ता को बेरहमी से पीटा,पैरों में फैक्चर


ग्वालियर।ग्वालियर में अवैध निर्माण की शिकायत से नाराज बिल्डर ने शिकायतकर्ता युवक को बीच सड़क पर घेरकर हॉकी, डंडों व सरियों से पीटा और उसके दोनों पैर तोड़ दिए।घायल युवक को पुल पर तड़पता देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और उसे अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। 

न्यू पीएनटी कॉलोनी, जीवाजी नगर का रहने वाले नागेंद्र सिंह को बैंक में अपने काम से निपटा कर लौटते वक्त तानसेन नगर रेलवे ओवरब्रिज के पास बिल्डर राहुल शर्मा और पारस सप्रा ने अपने साथियों के साथ घेर लाठी, सरिए और हॉकी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया। हमलावरों ने अब कर शिकायत बोलते हुए नागेन्द्र को बेरहमी से पीटा।बाद में दोनों पैरों को निशाना बनाते हुए डंडों से मारा, जिससे दोनों पैरों में मल्टीपल फ्रैक्चर हो गया।घटना के बाद घायल युवक पुल पर तड़पता रहा। राहगीरों ने जब उसे देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी और उसे अस्पताल पहुंचाया गया। हमला करने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। निजी अस्पताल में भर्ती नागेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है।घटना शनिवार शाम की है।अस्पताल में घायल नागेंद्र ने पुलिस को बताया कि बिल्डर राहुल शर्मा और पारस सप्रा उसके घर के पास एक मल्टीस्टोरी बिल्डिंग का निर्माण करा रहे हैं। इसमें अवैध निर्माण कर रहे है ,जिसकी शिकायत नगर निगम, जिला प्रशासन और कोर्ट में की थी।शिकायत पर कोर्ट ने निर्माण हटाने का आदेश भी जारी कर दिया था।पुलिस ने नागेंद्र सिंह की शिकायत पर राहुल शर्मा, पारस सप्रा और उनके अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।