महाकाल मंदिर की दर्शन व्यवस्था को लेकर बनाए गए एआई का विवादित वीडियो सामने आया है।इस वीडियो में कार्टून कैरेक्टर डोरेमोन महाकाल मंदिर के गर्भगृह में जाने की कोशिश करता है।गर्भगृह के बाहर जूता पहने गार्ड डोरेमोन को रोककर कहता है कि अंदर जाने के लिए गैजेट नहीं, वीआईपी पास लगता है।वीडियो में मंदिर के बाहर स्टॉल पर डोरेमोन 250 रुपए में पास खरीदने के बाद गर्भगृह में दर्शन करते हुए दिखाया गया है।इस वीडियो में आखिर में डोरेमोन को जेल से निकलते हुए दिखाया गया है।AI से बनाए गए इस वीडियो को लेकर कई आपत्ति दर्ज हुई है।क्योंकि गर्भगृह के पास चांदी द्वार तक जूते पहनकर कोई भी नहीं जा सकता है और न ही स्टाल लगाकर 250 रुपए में गर्भगृह में एंट्री मिलती है।मंदिर प्रशासक ने इस वीडियो मंदिर की छवि खराब करने वाला बताया है। मंदिर के पुजारी महासंघ ने इसकी निंदा की है।साथ ही मांग की है कि इस तरह के वीडियो को सोशल मीडिया पर बैन किया जाना चाहिए।
उज्जैन।उज्जैन के विश्व प्रसिद्धि महाकाल मंदिर का एक एआई वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ है।इस वीडियो में कार्टून कैरेक्टर डोरेमोन महाकाल मंदिर के अंदर जाता है।जिसे गर्भगृह में जूते पहने खड़ा गार्ड रोकता है। वीडियो में गर्भगृह के पास 250 रुपए के बेचता हुआ भी दिखाया गया है।अब इस वीडियो पर मंदिर समिति , पुजारियों और श्रद्धालुओं ने आपत्ति जताई है।