बलात्कार की पीड़िता पर आरोपी ने किया एसिड अटैक

भोपाल।भोपाल में बलात्कार की पीड़िता पर एसिड अटैक हुआ है।घटना के वक्त पीड़िता सब्जी खरीदने ने निकली थी, तब स्कूटी सवार बलात्कार के आरोपी और उनके साथी ने एसिड अटैक किया हालाकि इस अटैक में युवती मामूली झुलसी है। प्रारंभिक इलाज के बाद पीड़िता को अस्पताल से छुट्‌टी दे दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

  भेल के सरकारी क्वार्टर में रहने वाली 24 वर्षीय युवती जिसने कुछ समय पहले मिसरोद थाने में अपने लिव इन पार्टनर आकाश गांगल के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया था। गुरुवार रात युवती पैदल बाजार सब्जी खरीदने के लिए मंडी जा रही थी। तभी गणेश मंदिर के पास स्कूटी पर सवार होकर आए आरोपी आकाश ने कांच की बोतल में रखे एसिड को उस पर फेंक कर भाग गया।आरोपी आकाश का साथी चला रहा था और वह बैठा हुआ था। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया।