त्योहारों के दृष्टिगत ग्वालियर पुलिस का प्रमुख बाजारों में लगातार पैदल भ्रमण

ग्वालियर।त्योहारों के दृष्टिगत ग्वालियर पुलिस द्वारा शहर के प्रमुख बाजारों में लगातार पैदल भ्रमण किया जा रहा है।पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी सतर्क रहकर बाजारों में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगातार निगरानी कर रहे हैं।

  एसएसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देश पर महाराज बाड़ा एवं सराफ बाजार तथा दौलतगंज क्षेत्र में अति. पुलिस अधीक्षक अनु बेनीवाल के मार्गदर्शन मेंपुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी सतर्क रहकर बाजारों में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगातार निगरानी कर रहे हैं। डीएसपी यातायात अजीत सिंह चौहान,  यातायात थाना कंपू प्रभारी धनंजय शर्मा एवं थाना प्रभारी कोतवाली मोहिनी वर्मा तथा अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा लगातार पैदल भ्रमण कर यातायात व्यवस्था सुचारु बनाए रखने हेतु दुकानदारों को अपना सामान सड़क पर न रखने एवं सड़क किनारे अनावश्यक वाहन पार्क न करने की समझाइश दी जा रही है।ताकि आमजन को यातायात में किसी प्रकार की असुविधा न हो।